इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में जिला कारागार में बंद कैदी को झांसी में पेशी के लिए ले जाते समय कैदी सिपाही (Constable) के हाथ से हथकड़ी छुड़ाकर फरार (Prisoner absconding) हो गया। कैदी के फरार होने के बाद कॉन्स्टेबल की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त सौरभ सक्सेना जो कि औरैया जनपद में लूट के मुकदमे के चलते इटावा जिला कारागार में बंद था।
बांदा जेल से चकमा देकर कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
कैदी सौरभ सक्सेना को झांसी में न्यायालय में पेशी के लिए हेड कॉन्स्टेबल अतर सिंह जिला कारागार से लेकर झांसी लेकर जा रहे थे। तभी रेलवे स्टेशन के पास सैय्यद बाबा की मजार के पास से कैदी हेड कॉन्स्टेबल के हाथ से हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया है।
लखनऊ जेल से हत्या के आरोप में बंद कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर कैदी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।