लखनऊ। आदर्श कारागार (Adarsh Jail) में सोमवार को सजायाफ़्ता बंदी (Prisoner) ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। उसका शव बंदी बैरक के बाहर खिड़की के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जेल पुलिस के मुताबिक कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र स्थित धमनाबुजुर्ग गांव निवासी सुनील को अप्रैल 2006 में हुई एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 11 जनवरी 2014 को बंदी सुनील केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ से स्थानांतरित होकर आदर्श कारागार लखनऊ आया था।
आदर्श कारागार से फरार सजायाफ्ता कैदी का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग
सोमवार को जब बंदियों की गिनती हो रही थी तो उसमें एक बंदी कम मिला। इस पर जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया और बंदी सुनील की खोजबीन शुरु कर दी गई। सुनील का शव प्रथम तल स्थित बैरक नम्बर 2डी के पीछे पानी की पाइप में चद्दर से फांसी के फंदे से बंधा मिला। इसके बाद फौरन डॉक्टर को बुलाया गया और जांच के दौरान बंदी को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया।
जेल प्रशासन ने गोसाईंगंज पुलिस और परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आग्रिम कार्रवाई में जुट गई।