Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल से फरार हुआ कैदी, 20 घंटे बाद मिला, ऐसे दिया था गार्ड्स को चकमा

prisoner escaped

prisoner escaped

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल से फरार विचाराधीन कैदी 20 घंटे के बाद जेल की ही झाड़ियों में छिपा हुआ मिला। चोरी के आरोप में में बंद विजय रविवार की रात गिनती के दौरान जेल से गायब पाया गया। कैदी के जेल से फरार होने की बात से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाया। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज करवाने के बाद कैदी विजय की तलाश की जा रही थी, एक टीम उसके घर भी भेजी गई थी लेकिन सघन तलाशी के दौरान विजय जेल में ही छिपा मिला।

शुरुआती पूछताछ में विजय ने बताया कि उसे जेल में एक बांस दिख गया था जिसके जरिये उसने भागने का प्लान बनाया था। रविवार रात बांस के जरिये उसने जेल की सर्किल वॉल (अंदरूनी दीवार) फांद ली थी लेकिन मेन वॉल (मुख्य दीवार) लांघने के दौरान वो गिर गया जिससे उसके कमर में चोट लग गई। चोटिल विजय को लगा कि रात के वक्त अलॉर्म बजने के बाद वो पकड़ा गया तो उसकी बहुत पिटाई होगी। यह सोच कर वो चुपचाप झाड़ियों में छिपा रहा। अगले दिन जेल की तलाशी के दौरान जेल स्टाफ की नजर झाड़ियों में छिपे कैदी विजय पर पड़ी।

उप्र में कोविड कर्फ्यू समाप्त होने के आसार, छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत

डीजी जेल ने कहा कि विजय का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उसका समुचित इलाज करवाया जाएगा।

हालांकि चर्चा है कि विजय को अगले हफ्ते अपनी प्रेमिका की शादी होने की खबर मिली थी जिसके चलते उसने जेल से फरार होने का यह कदम उठाया।

यह मामला अहम इसलिए हो गया था क्योंकि बांदा जेल में ही विधायक और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी भी बंद है।

Exit mobile version