Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Prisoner's death

Prisoner's death

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन उरई जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियो में हुई मौत के बाद बंदी के परिजनों ने कारागार प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया, दूसरी ओर जेल अधीक्षक ने सीयूजी फोन ही नहीं उठाया।

जेल सूत्रों ने बताया कि अक्षय उर्फ राहुल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अक्षय (27) निवासी कल्याणपुर कानपुर हत्या के मामले में यहां सजा काट रहा था और शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी ,उसे जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मौसम : एक बार फिर से बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश की संभावना

बंदी की मौत के बाद आज जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव को देखने के बाद अक्षय की हत्या का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए उसका शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने कारागार प्रशासन पर अक्षय के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर बवाल किया।

दूसरी ओर मामले पर पूरी जानकारी के लिए पत्रकारों के बार बार फोन करने के बावजूद जेल अधीक्षक ने सरकारी फोन भी नहीं उठाया। बवाल की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।

अक्षय के शरीर में चोटों के गहरे निशान का हवाला देते हुए परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले उनके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की गई, जब उसकी जान निकल गई तो जेल प्रशासन ने उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की कहानी बना दी। मृतक के पिता रामसेवक का कहना है कि उसके बेटे की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन है।

परिवार की संपन्नता से ईर्ष्या के चलते पड़ोसी दंपत्ति ने ले ली बच्चे की जान

उनके बेटे की मौत कल दोपहर में हो गई थी,लेकिन उनको सूचना शाम को दी गई। उसके साथ जेल में जमकर मारपीट की गई है। उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। उन्होंने जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने परिजनों के बात कर उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया और पोस्टमार्टम के लिए जारी कराया।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version