Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में पेरोल पर छूटे कैदी शीघ्र हाजिर हो,वरना फरार घोषित होंगे

Prisoners

Prisoners

उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला जेल से कोरोना काल में पेरोल पर छोड़े गये 40 कैदियों में से 23 नवम्बर तक मात्र छह बंदी ही दाखिल हुए जबकि दाखिले के अंतिम दिन सोमवार तक 34 कैदी जेल नहीं आये और उन्हें फरार घोषित किया जा सकता है।

जेल अधीक्षक एस के पांडेय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की सलाह पर कोरोना काल में प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला कारागार से 40 ऐसे कैदियों को तीन अप्रैल को आठ सप्ताह के पेरोल पर रिहा किया गया था ,जिन्हें दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सात साल तक की सजा दे रखी है।

बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने वालों की किन्नरों ने लगाई क्लास

जून माह में दूसरी बार और फिर सितंबर में तीसरी बार आठ सप्ताह के लिए पेरोल अवधि बढ़ा दी थी। सरकार ने अब इसे आगे न/न बढ़ाने का निर्णय लिया है। सोमवार तक बाकी सजा काटने के लिए कैदियों को जेल में दाखिला कराने का अंतिम दिन था। सोमवार तक मात्र छह बंदी जेल में दाखिल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शेष 34 कैदियों को जेल में हाजिर होने की सूचना भेज दी गई थी,लेकिन अभी तक वे जेल नहीं आये। उन्होंने कहा कि जो 34 कैदी वापस नहीं आये उन्हें फरार घोषित किया जायेगा। इस संबंध में मंगलवार तक सरकार को रिपोर्ट प्रेषित की जानी थी।

Exit mobile version