Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में निजी चालक की मौत, कमरे से मिला शव

Suspicious Death

Suspicious Death

लखनऊ। चिनहट इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में करण्ट लगने से निजी चालक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में हीटर से निकले तार की चपेट में आ गया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि ग्राम मल्हौर का पुरवा निजामपुर निवासी सुरेश यादव का तीसरा पुत्र 32 वर्षीय दीपू निजी वाहन चालक था। शुक्रवार की रात्रि स्थानीय निवासी सरवन के पुत्रों से विवाद हो गया था। दीपू की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी।

25 -25 हजार के इनामी मां बेटे गिरफ्तार, जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया था। विवाद से नाराज दीपू की पत्नी सुमन अपनी सास के पास जाकर सो गई थी। दीपू अकेले ही कमरे में था। शनिवार सुबह देर तक दीपू कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर सुमन उसे देखने के लिए गई थी। कमरे में दीपू अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसका हांथ बिजली वाले हीटर पर था। परिजन आनन-फानन में दीपू को इलाज के लिए मल्हौर सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने दीपू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि दीपू शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की रात्रि भी वह शराब के नशे में धुत था। करण्ट लगने की वजह से दीपू की मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version