Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा में निजी स्कूलों ने कहा- अध्यापकों और छात्रों का भी होना चाहिए कोविड-19 टेस्ट

Private School Organization

प्राइवेट स्कूलों की मांग

हिसार| हरियाणा में निजी स्कूलों के संगठनों ने शिक्षा विभाग की ओर से आंशिक रूप से स्कूल खोले जाने संबंधी निर्देशों के पालन को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए आज कहा कि अध्यापकों और कर्मचारियों के कोविड-19 टेस्ट करवाने का तब तक कोई औचित्य नहीं है जब तक स्कूल में आने वाले सभी बच्चों का भी टेस्ट नहीं करवाया जाता।

Reliance Jio में रोजाना 3GB डेटा के अलावा मिलेंगे ये फायदे

सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ, हरियाणा प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट तथा हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपकर स्कूल प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर आगामी निर्णय लेने की मांग की है।

इन संगठनों ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विचार विमर्श के लिए बुलाया जाना है और इसके लिए सभी अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल में प्रवेश करने वाले सभी बच्चों का टेस्ट नहीं होता, तब तक अध्यापकों का टेस्ट करवाने का कोई औचित्य नहीं है।

लखनऊ समेत प्रदेश के 32 प्राइवेट आईटीआई कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से बाहर

स्कूल संचालकों ने कहा कि यह शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी है कि सभी स्कूलों में जाकर निश्चित समय पर सभी के टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक अध्यापकों व बच्चों के टेस्ट नहीं हो जाते, तब तक स्कूल खोले जाने की स्थिति नहीं है, लेकिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन कार्य पहले की भांति दिया जाता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के बीच छह फुट की दूरी रखने के नियम पर भी असमर्थता जताई।

Exit mobile version