Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका और अखिलेश ने बरेली के कोविड अस्पताल का हवाला देकर कसा तंज

प्रियंका-अखिलेश

प्रियंका-अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में राजश्री मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में छत से पानी की धार गिरने के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं के संबंध में सरकार के दावों का मखौल उड़ाया है।

दरअसल, शनिवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी जब कोविड मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल में पानी का पाइप फटने से अचानक बारिश का पानी भर गया था। कुछ मरीजों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।

बरेली : कोविड-19 अस्पताल में छत से फूटा झरना, देखें वायरल Video

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा “ सीएम साहब और उनके अधिकारियों ने बार-बार पर्याप्त बेड होने और कोरोना से लड़ाई में सब कुछ सही होने का दावा किया है लेकिन इन खबरों में लखनऊ का हाल देखकर ही समझ जाएंगे कि यूपी सरकार की नाकाफी तैयारियों, लचर व्यवस्था और कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने आज बुरा हाल कर दिया है। ”

उन्होने लिखा “ मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया“सदी का सबसे कमजोर वायरस’ जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं। बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए। कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है।”

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तानाशाह की राह पर, आलोचक प्रोफेसर को किया बर्खास्त

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो साझा करते हुये ट्वीट किया “ये है उप्र में क्वारेंटाइन सेंटर का हाल

पानी नहीं पर झरना बह रहा लगातार।”

उधर, बरेली के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सफाई दी है कि अस्पताल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जिसके चलते पाइप फट गया और पानी फैल गया। प्रशासन का दावा है कि हालात सुधार लिए गए हैं।

Exit mobile version