अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चचेरे बहन अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा को जन्मदिन पर ट्वीट कर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। प्रियंका ने जोधपुर में अपनी शादी से दोनों की एक तस्वीर साझा की हैं। वे दोनों तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। उनकी तस्वीर पर उनके प्रशंसकों ने परिनीति को जन्मदिन कि शुभकामनायें देते हुए जम कर कमेंट्स भी किया है।
colors के चर्चित शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पार कर लिए पूरे 1400 एपिसोड!
Happy Birthday Tisha
Sending you a biiiiiig hug and 💋💋
Miss you tons ❤️@ParineetiChopra pic.twitter.com/we9TquMZgP— PRIYANKA (@priyankachopra) October 22, 2020
प्रभास के फैन्स के लिए खुशखबरी, फिर रिलीज होगी बाहुबली 2
आपको बता दें कि प्रियंका इस समय निक के साथ लॉस एंजेलिस में हैं। इस साल के शुरू में कोरोना वाइरस महामारी बढ़ने के बाद से वह वहां तैनात है। परिनीति फिलहाल भारत में नहीं हैं। उसने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की थीं, जिसमें बताया गया कि वह यॉर्क, इंग्लैंड में है।