वायनाड। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने आज (बुधवार) वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) अब सक्रिय तरह से राजनीति में उतर आईं हैं। 23 अक्टूबर को वो वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। कहा जा रहा है कि, प्रियंका गांधी अगर चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचती हैं तो इससे पार्टी को भी बहुत फायदा मिलेगा। हालांकि, इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
बता दें कि, कांग्रेस के नेता लंबे समय से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) के सक्रिय राजनीति में कदम रखने की मांग कर रहे थे। वहीं, अब समय आ गया है कि, प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहीं हैं।
वायनाड सीट राहुल गांधी की सीट थी लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट के लिए इस सीट को छोड़ दिया। कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) को इस चुनाव में उतारकर पार्टी को फिर से मजबूत करने का प्रयास किया है।