लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मथुरा जेल से रिहा हुये डा कफील से बुधवार को बात की और उनका हाल जाना।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वाड्रा ने डा कफील से फोन पर बातचीत की और उनका हाल जाना। प्रियंका ने डा कफील से उनके परिवार का भी हालचाल लिया और उनसे सहानुभूति व्यक्त की,हालांकि इस बातचीत का विस्तृत ब्योरा नहीं मिला है।
इससे पहले श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया था “ आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. कफील खान के ऊपर से रासुका हटाकर तत्काल उनकी रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ. कफील खान को बिना विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी। डॉ. कफील खान की रिहाई के प्रयास में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों और यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद। ”
आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने #drkafeelkhan के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया।
आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी।
डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
SBI ने शुरू किया देश का पहला ग्रीन कार लोन, जानिए आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा
गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डा कफील को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया था।