उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की शुरूआज संविदा से शुरू करने के योगी सरकार के संभावित प्रस्ताव की आलोचना करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि सरकार का यह फैसला युवाओं के लिये जले में नमक छिड़कने जैसा साबित होगा।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ युवा नौकरी की माँग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है। ये जले पर नमक छिड़ककर युवाओं को चुनौती दी जा रही है।”
उन्होने कहा “ गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढ़ती, परमानेंट नहीं करते। युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे।”
युवा नौकरी की माँग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है।
ये जले पर नमक छिड़ककर युवाओं को चुनौती दी जा रही है।
गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढ़ती, परमानेंट नहीं करते।
युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे। pic.twitter.com/3IoddYFjVh
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 13, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक प्रस्ताव ला सकती है जिसमें युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर शुरूआती पांच साल के लिये संविदा पर रखा जायेगा।
औरैया : रिटायर्ड पशु चिकित्सक की हत्या में शामिल तीसरा हत्यारोपी गिरफ्तार
इस दौरान हर छमाही उनके कामकाज का आकलन किया जायेगा जिसमें 60 फीसदी से कम अंक लाने वालों को नौकरी से निकाला जा सकता है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव लाने की यह प्रक्रिया बेहद शुरूआती अवस्था में है।