नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने पार्टी के उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें कई तरह से प्रताड़ित कर भयभीत करने का प्रयास किया गया लेकिन तानाशाह सरकार के सामने वे झुके नहीं और उसी का परिणाम है कि उनका संघर्ष आज रंग लाया है।
श्रीमती वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में बआपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं। कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे।”
अब 8 नहीं इस दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
उन्होंने (Priyanka Gandhi) कहा “मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरुक जनता पर जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया। आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है। चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है।”