Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका गांधी वाड्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कांग्रेस की व्यूह रचना को देंगी धार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जल्द ही नव नियुक्त सदस्यों के साथ संवाद करने जा रही है। इसके माध्यम से कांग्रेस की व्यूह रचना को मजबूती प्रदान करेंगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रीमती वाड्रा जल्द ही सात नई कमेटियों के सदस्यों से रूबरू होंगी। बता दें कि पिछले दिनों इन नई कमेटियों का गठन किया गया है।

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 76 फीसदी के करीब, संक्रमितों की संख्या 2.85 लाख के पार

एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है। तो दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है, जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है। श्रीमती वाड्रा ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं ज्वाइनिंग समिति बनाई है।

कंगना रनौत के खार वाले फ्लैट को तोड़ने की तैयारी में बीएमसी, कोर्ट में दी अर्जी

इसके साथ ही साथ वह उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी। गांधी आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी। सात सितम्बर को प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है। संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष,छह महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाये गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कमेटियों के सदस्यों की ठोस जिम्मेदारी, जबाबदेही और टॉस्क तय होंगे।

Exit mobile version