Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा- प्रदेश का युवा हताश और परेशान है

प्रियंका गांधी

Priyanka wrote a letter to Yogi

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा है कि प्रतिभावान युवा परीक्षा पास करने के बाद भी तीन सालों से नियुक्ति न मिलने से हताश और परेशान हैं।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है। कुछ दिनों पहले ही उन्होने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की थी। शिक्षक भर्ती में प्रदेश में 24 जिले शून्य घोषित थे यानि इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी। इन जिलों के बच्चे अन्य जिलों में रिक्त भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते थे और इन बच्चों ने अन्य जिलों में रिक्त भर्ती के लिए परीक्षा दी और अच्छे अंकों से पास भी हुए लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इन युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पायी है।

यूपी में कोरोना के 24 घंटों में 5827 नए मामले, लखनऊ में मिले 1160 संक्रमित

उन्होने पत्र में कहा कि युवा मजबूरी में कोर्ट और कचेहरी के चक्कर काट रहे हैं। इनका जीवन बहुत संघर्षमय रहा है इनका दुःख-दर्द सुनकर बहुत कष्ट हुआ है। सरकार ने इनके प्रति आक्रमक और निर्मम रवैया क्यों अपनाया हुआ है यह समझ से परे हैं। सच्चाई तो यह है कि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है और सरकार इनके प्रति जवाबदेह है। एक तरफ नौकरी नहीं मिल पा रही है दूसरी तरफ कोरोना महामारी के कारण इनके आर्थिक कष्ट और भी बढ़ गये हैं जिसके चलते कई अभ्यर्थी अवसाद में हैं।

183 दिन बाद संकट मोचन मंदिर 20 सितंबर को खुलेगा, जानें दर्शन के नियम

कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मानवीय संवदेनाओं को देखते हुए युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए 24 शून्य जिलों के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति कराने का कष्ट करें।

Exit mobile version