हमीरपुर। ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में सर्र्राफा व्यवसायी की दुकान से लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवरात और नकदी लूटने की घटना में फरार एक डकैत (Dacoit) को प्रयागराज की एसटीएफ (STF) फील्ड यूनिट ने आज गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसकी गिरफ्तारी (arrested) के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने इसके कब्जे से लूटी गई रकम व अवैध असलहे बरामद किए है।
एसपी कमलेश दीक्षित ने मंगलवार को दोपहर बाद बताया कि पिछले माह की 11 तारीख की रात ललपुरा थाने के पौथिया गांव में शील कमल पुत्र रामसजीवन सोनी की सर्राफा दुकान से ताला काटकर बदमाश सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। इस घटना का कुछ दिन पहले ही खुलासा कर पुलिस ने मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कब्जे से लूटे गए जेवरात और नकदी बरामद की थी।
घटना में शामिल मीनू उर्फ अभय कंजड़, कलुआ उर्फ अजय व बच्चू आदि बदमाश फरार हो गए थे। तीनों बदमाश जालौन के रहने वाले है। एसपी ने बताया कि इस घटना में फरार मीनू उर्फ अभय की गिरफ्तारी (Arrested) के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आर्थर जेल में कैदी ने दूसरे कैदी के साथ जबरदस्ती किया अननैचुरल सेक्स, मचा हड़कंप
बताया कि प्रयागराज की एसटीएफ (STF) फील्ड यूनिट के उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, हेड कान्सटेबिल प्रभंजन पाण्डेय, कान्सटेबिल अजय सिंह यादव, कान्सटेबिल अजय कुमार, कान्सटेबिल रोहित सिंह, कान्सटेबिल उदय प्रताप सिंह व ललपुरा थाने के उपनिरीक्षक अजहर जमाल आदि की टीम ने फरार ईनामी बदमाश मीनू उर्फ अभय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से पांच हजार दो सौ बीस रुपये की नकदी व अवैध असलहे बरामद किए गए है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अकबरपुर कानपुर देहात, मूसानगर कानपुर देहात, उरई जालौन व ललपुरा हमीरपुर में सात मुकदमे दर्ज है।