उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले की इकदिल पुलिस ने मुठभेड के बाद इनामी गैंगस्टर शकील अहमद को गिरफतार करने का दावा किया है ।
एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली से गैगस्टर एक्ट में फरार 15000 के इनामी आरोपी कहीं जाने की फिराक में ग्वालियर बाईपास पर मानिकपुर मोड पर अवैध असलहा लिए खडा है।
इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकडने ककी कोशिश की तो उसने सडक पर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को घेरकर पकडने का प्रयास किया। खुद को घिरा हुआ देखकर गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार गैंगस्टर के कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
इस अपराधी के खिलाफ 6 अपराधिक मामले इटावा और मैनपुरी के विभिन्न थानो मे दर्ज है ।