सिद्धार्थनगर। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कुलाध्यक्ष्य भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे को हिंदी भाषा साहित्य संस्कृति और अनुवाद एवं निर्वचन क्षेत्र में लेखक एवं विद्वान के रूप में उक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में 3 वर्ष के लिए सदस्य नामित किया है ।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कार्य परिषद में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे को कार्यपरिषद का सदस्य नामित किए जाने पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ पुर्णेश नारायण सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर हरीश शर्मा, नीता यादव, सुनीता त्रिपाठी, डॉ सत्येंद्र दुबे, डॉ सचिदानन्द चौबे सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों एवं पत्रकारों ने बधाई दिया। उक्त जानकारी मीडिया एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।