जीवन सुख दुख का संगम है। जीत हार के साथ जीवन अपनी गति से चलता रहता है। कभी लक्ष्य मिल जाते है और कभी लक्ष्यों में के पीछे भागते भागते व्यक्ति निराश होने लगता है। किसी भी परिस्थिति में निराशा ठीक नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र में कई समस्याओं के लिए जरूरी उपाय बताए गए है। बाधाओं से निपटने के लिए लाल मिर्च का उपाय बताया गया है। आइये जानते है लाल मिर्च (Red Chili) से जुड़े कुछ टोटकों के बारे में।
शत्रु को परास्त करने के लिए
शत्रु को परास्त करने के लिए किसी भी मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर के बाहर गड्ढे में पांच लाल सूखी मिर्च (Red Chili) अपने सिर से शत्रु का नाम लेते हुए पांच बार वार लें और उस गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें। वापस आते समय पीछे मुड़कर ना देखें। शत्रु कभी परेशान नहीं करेगा।
समस्याओं को दूर करने के लिए
समस्याओं को दूर करने के लिए 21 सूखी हुई लाल मिर्च (Red Chili) के बीज पानी में डालकर सिरहाने रख लें। सुबह इसको अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमा कर इस पानी को अपने घर से बाहर फेंक दें।
घर में कोई बीमार है
अगर घर में कोई बीमार है तो 7 लाल मिर्च (Red Chili) , थोड़ा काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़े एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इस पोटली को रोगी के पास रख दें। इस टोटके को शुक्रवार को करें। अगले दिन इस पोटली को पीपल के पेड़ के पास रख दें।