जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को आठ विधेयक पारित होंगे। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। शुक्रवार की तरह ही सोमवार भी सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। सदन में संभवत पहले कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा और उसके बाद सदन से विधेयक पारित होंगे। इसके अलावा सदन में राजस्व विभाग की पांच अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी।
श्याम रजक ने नीतीश पर लगाये आरोप, मांझी ने महागठबंधन को कहा अलविदा
वहीं विधायी कार्यों के तहत राजस्थान माल और सेवा कर द्धित्तीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान विधानसभा अधिकारियों और सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक 2020,
CWC की बैठक शुरू होने से पहले हुआ हंगामा, ये दो नेता बने बवाल का कारण
राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक 2020, राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक 2020 समेत राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन 2020 सदन से पारित होगा ।