छोटे पर्दे का रियलिटी शो Kaun Banega Crorepati एक बार फिर वापस आ गया है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को एक बार फिर उसी अंदाज़ में दिख रहें हैं। लेकिन सीजन का 13 का पहला शो सोमवार को रात 9 बजे प्रसारित किया गया। सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Tweet किए गए एक Video में अमिताभ इस सीजन का पहला सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस Video में Amitabh Bachchan ने कहा, ‘नमस्कार देवियों और सज्जनों, वक्त ने अक्सर आपका इम्तिहान लेने की कोशिश की, हालातों ने अक्सर आपको कसौटी पर कसने की कोशिश की, ख्वाहिशों ने हमेशा आपको छोटा साबित करने की कोशिश की है। आगे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, “लेकिन अब आपके हालात और आपके सपने नहीं, आपकी कोशिश बड़ी होगी, आपकी हर कोशिश का सम्मान, KBC का मंच तैयार हो चुका है।
एक्ट्रेस मोनालिसा ने लगाए ठुमके, फैंस देख हुए दीवाने
पहले सवाल से अपनी कोशिश का शुभारंभ कीजिए।” Kaun Banega Crorepati 13 में अमिताभ बच्चन ने जो पहले सवाल पूछा था वो इस प्रकार है –
– किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
- शहीद भगत सिंह
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
- चंद्रशेखर आजाद
- मंगल पांडे