आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो मेकअप (Makeup) से जुड़े देखने को मिल जाते हैं। लेकिन असल में जब हम इतना सारा मेकअप करके कहीं जाने की सोचते हैं तो समय की कमी सामने आ जाती है। अगर आप भी इस तरह की परेशानियों से दो चार हो चुकी हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएगी। इस तरह से मेकअप करेंगी तो चुटकियों में आपका मेकअप (Makeup) बिल्कुल प्रोफेशनल के जैसा हो जाएगा और आपका लुक भी खूबसूरत दिखेगा। तो चलिए जानें क्या है वो टिप्स।
सबसे पहले अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जिससे आपका मेकअप नैचुरल दिखाई देगा। बाजार में पाउडर फाउंडेशन उपलब्ध है। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कैब में जाते समय भी आसानी से लगा सकती हैं। धूप में निकलना है तो आप ऐसे फाउंडेशन का चयन करें जो एसपीएफ युक्त हो, जिससे आपकी स्किन धूप से प्रभावित न हो।
आंखों में काजल या आईलाइनर लगाएं। आप चाहे तो कलरफुल पैंसिल लगा सकती हैं। आजकल दो कलर की आईपैंसिल का भी काफी ट्रेंड है। इसमें आपके मुश्किल से दो मिनट लगेंगे।
इसके बाद अपनी पसंद का लिप कलर लगाएं। लिप कलर आपके लुक में जान डालने का काम करता है। इन दिनों न्यूड शेड्स काफी चलन में है। कुछ लोगों पर बोल्ड रेड कलर लिपशेड काफी अच्छा लगता है।
कुछ महिलाएं अपनी आंखों पर ब्राउन आईशैडो लगाना पसंद करती हैं। इस शेड में कुछ अंश लाल और पीले रंग के भी होते है, जो आंखों को थका हुआ दिखाते हैं। इसलिए ब्राउन आईशैडो एवॉइड करें। आप चाहे तो प्योर ब्राउन आईशैडो लगा सकती हैं। ये आपको नैचुरल लुक देता है।