उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों में सर्वाधिक कार्य किया गया है और वह किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलावों के लिए प्रधानमंत्री निरन्तर प्रयासरत है। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल पास किये गये हैं, जो किसानों को शोषण से मुक्त कराएंगे। किसान बिना किसी टैक्स के देश के किसी भी मण्डी में अपना उत्पाद बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्पष्ट रूप से किसानों से कहा है कि मण्डियां समाप्त नहीं होंगी और न/न ही एमएसपी खत्म की जाएगी।
श्री याेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से ही मण्डियों को से जोड़ा गया है। काॅन्ट्रैक्ट खेती में सरकार किसानों का हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएसआईआर-सीमैप व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री ने आज यहां लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान योजना के तहत किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड एप का भी लोकार्पण किया।
अपने सम्बोधन में श्री योगी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त किसानों की खुशहाली के लिए कार्य किया। श्री सिंह का मानना था कि देश की खुशहाली का रास्ता, गांवों के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है। किसानों के परिश्रम और पुरुषार्थ का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य है। प्रगतिशील किसान उन्नत खेती करके देश और प्रदेश के विकास में सहभागी बन रहे हैं।