हमीरपुर। जिले में गुरुवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन अपराधियों की 26 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क (Property attached) की गई है।
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पलरा ग्राम निवासी अश्वनी कुमार पुत्र विजय पाल के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें एक 15.16 लाख रुपये कीमत का एक मंजिला मकान कुर्क (Property attached ) किया गया है।
बताया कि ये अपराधी नवीन यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं मारपीट कर धन वसूलता है। इस गैंग ने वर्ष 2012 में सुमेरपुर निवासी विश्राम सिंह के पुत्र की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर बेईमानी की है।
इसी तरह से राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव निवासी प्रहलाद राजपूत पुत्र गोकुल राजपूत के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत पांच लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर कुर्क किया गया है। जबकि सरीला कस्बा निवासी वीरेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र पप्पू उर्फ कालीचरन के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत 6.20 लाख रुपये का ट्रैक्टर कुर्क किया गया है।