Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खां के करीबी बरकत अली की सम्पत्ति कुर्क

सपा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के क़रीबी बरकत अली निवासी बरेली पर डूंगरपुर प्रकरण में लगातार फरारी के चलते थाना गंज पुलिस ने बरेली जाकर कोर्ट के आदेश पर चल सम्पत्ति की कुर्की की।

जिसमें थाना गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-507/2019 धारा 447,452,504,506,395,412 भादवि व मु0अ0सं0-508/2019, मु0अ0सं0-509/2019, मु0अ0सं0-512/2019, मु0अ0सं0-513/2019 धारा 447,452,427,504,506,395,412 भादवि का अभियुक्त बरकत अली उर्फ फकीर मौहम्मद पुत्र बन्ने निवासी पुलिस चौकी बैरियर वन के सामने नगरिया परिक्षत रोड थाना इज्जतनगर जनपद बरेली जो लगातार फरार चल रहा था।

Video viral : मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी बोलीं- कलेक्टर हमें जिताएंगे चुनाव

जिसका मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,रामपुर द्वारा 17 जून को एनबीडब्ल्यू तथा 23 जुलाई को उदघोषणा धारा 82 सीआरपीसी जारी की गयी थी एवं 31 अगस्त को कुर्की आदेश धारा 83 सीआरपीसी के अन्तर्गत जारी किया गया, परन्तु अभियुक्त बरकत अली उर्फ फकीर मौहम्मद लगातार फरारी के चलते थाना गंज पुलिस द्वारा उक्त आदेश का पालन करते हुए अभियुक्त बरकत अली उर्फ फकीर मौहम्मद की चल सम्पत्ति को जनपद बरेली जाकर कुर्क किया गया।

Exit mobile version