बाराबंकी। खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सतरिख थाना पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत खनन माफिया विनोद यादव और उसके सहयोगियों का तीन करोड़ 30 लाख 31 हजार 851 रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।
एसपी अनुराग वत्स के मुताबिक, थाना सतरिख पुलिस ने खनन माफियाओं से सम्बन्धित यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत भूहेरा निवासी खनन माफिया विनोद यादव की कुल कीमत 1,79,83,074 रुपये की सम्पत्ति जब्त की है। दूसरा अभियुक्त महरूपुर निवासी पंकज कुमार की 62,74,074 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है।
इसी तरह दीपक कुमार की 22,55,074 की सम्पत्ति जब्त की है। इसके अलावा मकदूम पुर निवासी अर्जुन यादव की 65,17,629 रुपये की कुल सम्पत्ति जब्त की है।