जौनपुर के मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार को गोवध एवं हत्या में सम्मिलित तीन अभियुक्तों के तीन लाख चालीस हजार रुपये की सम्पत्ति शुक्रवार को जब्त की है।
मीरगंज पुलिस ने गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त वाराणसी निवासी जमशेद खान, चंदौली निवासी अभियुक्त गब्बू यादव, मड़ियाहूं निवासी सोनेलाल सरोज की सम्पत्ति को जब्त की है। इन लोगों ने आपराधिक कृत्य से यह सम्पत्ति बनायी थी।
नयाब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है। अभियुक्त जमशेद खान व सोनेलाल सरोज के मकान एवं गब्बू यादव की मोटरसाइकिल जब्त की गई। जमशेद खान व गब्बू यादव के विरुद्ध गोवध अपराध से संलिप्त होने एवं अभियुक्त सोनेलाल सरोज की हत्या में लिप्त होने के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।