बाराबंकी। जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से भूमाफिया संजय सिंह सिंघला की अवैध तरीके से कमाई गई 01 करोड़ 50 लाख 40 हजार 800 रुपये की सम्पत्ति को कुर्क (seized) किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि रविवार को अभियुक्त लखनऊ निवासी संजय सिंह सिघंला की करोड़ों की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है। अभियुक्त के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।
अभियुक्त ने सिंघला रेजिडेंसी नाम की एक कंपनी बनाई, जिसमें वो लोगों को सस्ते दाम पर प्लॉट व मकान बेचता था। वह अपने गिरोह की मदद से कब्जा दिये जाने के बाद उन्हीं प्लॉट व मकान को दोबारा अपने कब्जे में लेकर भूस्वामी द्वारा कराये गये निर्माण को हटा देता था।
रजिस्ट्री कराए व्यक्तियों का पैसा भी वापस नहीं करता था। इस कार्य से उसने करोड़ों की सम्पत्ति बना ली थी। इसके बाद उसके खिलाफ तमाम शिकायतें मिलने पर पुलिस ने बाराबंकी और लखनऊ के थानों में 18 मुकदमे दर्ज किए।