Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर की 60 लाख की संपत्ति कुर्क

बाहुबली मुख्तार अंसारी

बाहुबली मुख्तार अंसारी

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। यूपी के मऊ सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगी की 60 लाख की संपत्ति को आज रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर लिया।

पुलिस ने अवैध रूप से बने जिस दो मंजिला मकान को कुर्क किया, उसका मालिक राजन सिंह मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है। ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रहे रामसिंह मौर्या की हत्या में भी राजन सिंह मुख्तार अंसारी के साथ मुकदमे में सहआरोपी रहा है।

राजस्थान : पंचायत चुनाव का रिजल्ट आते ही मतगणना स्थल पर फायरिंग व आगजनी

राजन सिंह के ऊपर पहले से दर्ज गैंगस्टर एक्ट के केस में 14 (1) के तहत अवैध रूप से बनी संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। मकान की कुर्की की कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस मौके पर मौजूद रही।

कुर्की से पहले पुलिस ने मकान में सील बंद ताला लगाकर और ढोल बजाकर स्थानीय लोगों को हो रही कार्रवाई से अवगत कराया। जिले के थाना सराय लाखन सिंह क्षेत्र के परदहां मोहल्ले में निर्मित मकान पर प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

मप्र : भाजपा नेता की फिसली जुबान, कांग्रेस के लिए मांगा वोट

इस पूरे मामले पर मऊ के एसपी सुशील घुले ने बताया कि मऊ पुलिस का माफिया गैंग के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है उसमें आईएस 191 गैंग में मुख्तार अंसारी से रिलेटेड जो सदस्य इसमें शामिल हैं और इसको सपोर्ट करने वाले चार अन्य गैंग हैं, उसमें आईआर 9 गैंग का सदस्य राजन सिंह भी शामिल है। 2009 में मुख्तार अंसारी और उसके अन्य साथियों द्वारा मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्या और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही की हत्या में राजन सिंह भी अभियुक्त था। इस पर तब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद आज इसकी 60 लाख की अनुमानित संपत्ति गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जब्त की गई है। आज जो संपत्ति कुर्क की गई है वह एक भूखंड है जिस पर दो मंजिला मकान है उसको कुर्क किया है और इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है।

Exit mobile version