नई दिल्ली| पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में आज से कई जगह 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल 13 मार्च से बंद पड़े स्कूल खुलते ही स्टूडेंट्स के चेहों पर मुस्कान वापस आ गई। स्कूल खुलने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टूडेंट्स को प्रवेश से लेकर कक्षाओं में बैठने दिया गया। इसके साथ ही उनकी थर्मलस्क्रीनिंग भी की गई।
यूपी के नोएडा में सेक्टर 12 में सरकारी स्कूल में उपस्थित 9वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे हुए हैं। 10वीं के छात्र अमन ने बताया कि हमें निर्देश दिए गए हैं कि हम अपनी पैन कॉपी शेयर नहीं करें और अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे।
UPSC परीक्षा 2019 के टॉपर प्रदीप के आए 52.9% मार्क्स
इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। हालांकि इस बारे में राज्यों को स्कूल खोलने और न खोलने को लेकर फैसला करने का अधिकार दिया गया था। दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीगढ़ और महाराष्ट्र ने अभी स्कूल न खोलने का फैसला लिया है।
वहीं पंजाब में भी स्टूडेंट्स को उनकी समस्याओं को पूछने के लिए स्कूल खोले गए हैं। यहां देखें लुधियाना के एक स्कूल की तस्वीर। इस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 8 से 11 बजे तक हमने 9वीं और 10वीं और 12 से 3 बजे तक हमने 11वीं और 12वींं क्लास के स्टूडेंट्स को बुलाया था। स्कूल में सभी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है।
इसी तरह लखनऊ में भी आज से स्कूल खोले गए। सिटी Montessori स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बिना स्टूडेंट्स के स्कूल एक चारदिवारी थी, हमें स्टूडेंट्स को वापस देखकर खुशी हो रही है। स्कूल में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।