बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है। आरोप है कि बीजेपी नेता की गाड़ी पर राज्य के नाराज किसानों द्वारा हमला किया गया है। यह घटना पंजाब के होशियारपुर के विधानसभा क्षेत्र टांडा में पड़ने वाले टोल प्लाजा चलांग की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमले का आरोप टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लगाया जा रहा है। इस घटना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप दसूहा-पठानकोट रोड पर जाम लगा दिया।
मुरादाबाद : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में होटल कर्मी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अश्वनी शर्मा जालंधर से मीटिंग में भाग लेने के बाद वापस पठानकोट जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी टांडा दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।