चंडीगढ़। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसान प्रदर्शनकारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे पुलिस फोर्स की तरफ से दर्ज किए गए केस वापस लिए जाएंगे। पंजाब सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
बता दें कि, किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ RPF की तरफ से दर्ज किए गए वो मुकदमे वापस होंगे जो उनके खिलाफ रेलवे लाइन पर धरना देने के लिए दर्ज किए गए थे। साथ ही, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे पुलिस फोर्स के चेयरमैन को लेटर लिखकर जल्द से जल्द केस वापस लेने के लिए कहा है।
छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे पंजाब- CM बघेल
कर्मचारियों की पेंशन की अप्रूव
इतना ही नहीं सीएम चन्नी ने उन लाभार्थी लड़कियों के लिए आशीर्वाद स्कीम की लिमिट खत्म कर दी है, जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया था। इसके अलावा, उन सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को भी अप्रूव कर दिया है जिनकी जॉब 1 जनवरी 2004 के बाद लगी थी।
बता दें कि, सीएम चन्नी ने 1 अक्टूबर को दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। सीएम चन्नी ने बताया कि पंजाब में प्रोक्योरमेंट का सीजन शुरू हो रहा है, उसको लेकर पीएम मोदी से बात हुई।