Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक है करोड़ पति, जानिए क्या है पूरी खबर

mayank-agarwal

mayank-agarwal

नई दिल्ली| मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पिता (Father) एक हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ हैं। उनके पास पहले से ही करोड़ों की संपत्ति थी। इसके बाद मयंक ने क्रिकेटर बनने के बाद इसमें अच्छा खासा इजाफा किया है।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का कप्तान (Captain of IPL Team Punjab Kings) बनाया गया है। मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम (Team Punjab) ने उन्हें 12 करोड़ की कीमत पर रीटेन किया था। इसके बाद मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा और कुछ खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गए, लेकिन मयंक के साथ ऐसा नहीं था। मयंक (Mayank)प हले से ही करोड़पति रहे हैं। उनकी पिता हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ हैं। वहीं उनकी पत्नी पेशे से वकील हैं। मयंक के ससुर भी डीजीपी हैं। ऐसे में उनके पास पैसे की कमी नहीं थी। वहीं आईपीएल 2022 से पहले भी मयंक को करोड़ों रुपये देकर पंजाब ने खरीदा था।

IPL: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

बीसीसीआई (BCCI) भी उन्हें हर साल मोटी रकम देता है। मयंक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्हें वनडे और टी-20 में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपये है। उन्हें बीसीसीआई (BCCI)  से हर साल करोड़ों रुपये मिलते हैं। मयंक के पास 2021 में बीसीसीआई (BCCI)  का ग्रेड बी का केन्द्रीय अनुबंध था। इस आधार पर उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने पर उन्हें 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए छह लाख रुपये और टी-20 मैच के लिए तीन लाख रुपये दिए जाते हैं।

IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स के हुए शिखर धवन

2021 में मयंक (Mayank) ने भारत के लिए चार टेस्ट खेले थे और 60 लाख रुपये मैच फीस के जरिए कमाए थे। इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने से भी बड़ी राशि मिली थी। अग्रवाल को निजी व्यवसाय और विज्ञापन के जरिए भी मोटी रकम मिलती है।

मयंक (Mayank) के पित अनुराग अग्रवाल (Father Anurag Aggarwal) एक हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ हैं। वहीं उनकी पत्नी आशिता सूद वकील हैं। मयंक और आशिता बचपन के दोस्त हैं और बाद में इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इन दोनों ने जून 2018 में शादी की थी। मयंक के ससुर प्रवीण सूद कर्नाटक में डीजीपी हैं। इससे पहले वे पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।

Exit mobile version