पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पुलिस के खिलाफ दिए गए एक बयान को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। सिद्धू ने राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर लोधी में मंच पर मौजूद विधायक नवतेज चीमा की पीठ पर हाथ रखते हुए कहा था कि अगर ये दबंग विधायक चिल्ला दे तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है।
नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने कहा है कि राजनेताओं को इस तरह से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का मजाक नहीं बनाना चाहिए। पुलिसवाले सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की रैली में भी कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे। इस दौरान सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अश्विनी सेखड़ी अगर एक धक्का मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है। हालांकि बाद में सिद्धू ने कहा कि ये बात मजाक में कही गई है, इसे तोड़-मरोड़ कर जैसे मर्जी पेश कर लो। इससे पहले भी सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में नवतेज सीमा की रैली में इसी तरह का आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका चंडीगढ़ पुलिस में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने विरोध किया।
अब इसी तरह के बयान पर पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने ऐतराज जताया है। जिस तरह सिद्धू बयान देकर पुलिस का अपमान कर रहे हैं, इसको लेकर पुलिस के साथ-साथ विपक्ष भी आक्रामक हो गया है। उनकी अपनी ही पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी नाम लिए बिना नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है और कहा कि सभी नेताओं को पंजाब पुलिस का सम्मान करना चाहिए और बोलने से पहले सोचना चाहिए।
इस बार न हाथ न हाथी न टोटी न सरिया, उप्र में चलेगा सिर्फ केसरिया : पंकज सिंह
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस के खिलाफ अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। पुलिस को लेकर दिए गए इस आपत्तिजनक बयान पर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है। चंडीगढ़ पुलिस के DSP दिलशेर सिंह चंदेल द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू का दूसरा वीडियो है, जिसमें उन्होंने गुरदासपुर के बटाला से पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी की तारीफ करते हुए उन्हें दबंग बताया और कहा कि अगर ये दहाड़ मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है। सिद्धू के एक के बाद एक पुलिस को लेकर बयान सामने आए। दो रैलियों में एक जैसे कटाक्ष को लेकर पुलिस में नाराजगी है।