चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के प्ले ब्वॉय डिस्कोथिक के बाहर स्टूडेट्स ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट गुरलाल बराड़ की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात को अंजाम तब दिया गया जब गुरलाल बराड़ गाड़ी में बैठ कर किसी का इंतजार कर रहा था. वारदात में गुरलाल को तीन गोलियां लगी हैं। स्टूडेट्स ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट गुरलाल बराड़ क्लब में किसी जानकार की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था।
हाथरस केस : पुलिस के साथ रात में लखनऊ जाने से पीड़ित परिवार ने किया इंकार, अब सुबह होंगे रवाना
इस दौरान गुरलाल बराड़ जब देर रात करीब 12:30 बजे इंडस्ट्रियल एरिया के प्ले ब्वॉय क्लब के बाहर खड़े होकर किसी जानने वाले का इंतजार कर रहा था तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ करीब 7-8 फायर कर दिए, जिसमें से गुरलाल को तीन गोलियां लगीं।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरलाल को पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वैष्णो देवी यात्रा में राहत : नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा 15 अक्टूबर से होगी बहाल
बताया गया कि वर्ष 2015 में गुरलाल बराड़ ने पंजाब यूनिवर्सिटी से SOPU की तरफ से चुनाव लड़ा था। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गुरलाल बराड़ अक्सर क्लबों में आया करता था। गुरलाल के सोशल मीडिया अकाउंट से पता लगा कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खासा करीबी रहा है। फिलहाल इन सब पहलुओं पर इंडस्ट्रीयल थाना एरिया थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।