कनाडा में कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गोलीबारी की खबरें आई थीं और अब रोहित गोदारा से जुड़ी गिरोह ने भी एक सनसनीखेज हमले का जिम्मा लिया है। सोशल मीडिया पर साझा किये गए दावे के अनुसार पंजाबी सिंगर तेज़ी कहलों (Teji Kahlon) पर यह हमला गोदारा गैंग ने करवाया। गैंग के पोस्ट में हमले के पीछे का कारण और आगे की चेतावनी भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
गैंगस्टर ने सोशल पोस्ट में अपनी बात रखी
रोहित गोदारा के सहयोगी बताए जा रहे महेंद्र सरण ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में लिखा कि तेज़ी कहलों (Teji Kahlon) के पेट में गोलियां लगी हैं और यदि वह उनकी चेतावनी समझ गया तो ठीक, न समझा तो अगली बार उसे मार दिया जाएगा। महेंद्र सरण के शब्दों में यह भी कहा गया कि तेज़ी उन लोगों का सहयोग कर रहा था जो उनके विरोधियों को आर्थिक मदद, हथियार और सूचना मुहैया करा रहे थे — और वही सहयोग उनके भाइयों पर हमले की साजिश रच रहा था।
पोस्ट में महेंद्र सरण ने यह भी आगाह किया कि जो कोई भी उनके ‘भाइयों’ की तरफ देखेगा या उनकी मदद करेगा — चाहे वह बिजनेसमैन हो, बिल्डर हो या हवाला कारोबारी — उसे और उसके परिवार को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लिखा कि अब यह बस शुरुआत है और आगे जो होगा, वह इतिहास में दर्ज होगा। यह संदेश बेहद कुलीन और कड़ा स्वर लिए हुए था, जो न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि व्यापक नेटवर्क को चेतावनी देता दिखता है।
हाल ही में प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर भी 16 अक्टूबर को हमला हुआ था; उसी क्रम में एक बिजनेसमैन के घर पर भी निशाना बनाया गया था। इन हमलों की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी। इन घटनाओं ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।