भारत की दमदार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में विमेंस सिंगल्स में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। पीवी सिंधु ने चीन की वांग जी यी के खिलाफ 21-19, 21-15 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ बार वांग जी यी के खिलाफ जीत दर्ज की है। उनका रिकॉर्ड 8-0 का हो चुका है।
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु (PV Sindhu)
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वांग जी यी के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया। जहां एक तरफ सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 15 है उन्होंने दुनिया की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी वांग जी यी को इस मुकाबले में सेट होने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। ये मैच सिर्फ 48 मिनट में ही खत्म हो गया।
इन दोनों के खिलाफ खेले गए पहले सेट में वांग जी यी ने पीवी सिंधु को थोड़ी बहुत कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की। वांग से पहले सेट के आखिरी में एक फाउल हो गया था जिसकी वजह से पीवी सिंधु ने इस मैच को अपने नाम किया।
दूसरे सेट में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने धमाकेदार बैडमिंटन खेलते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। अब उन्हें क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी के खिलाफ मैच खेलना है। अगर ये मुकाबला सिंधु ने जीत लिया तो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।