Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यामागुची को शिकस्त देकर सेमीफाइनल पहुंची पीवी सिंधु, मेडल से बस एक जीत दूर

P V Sindhu

P V Sindhu

पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी। कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला। सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह मेडल से एक जीत दूर हैं।

सुस्त शुरुआत के बाद सिंधु ने लय पकड़ी। पहले गेम में जापान की अकाने यामागुची ने जोरदार टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच जबदस्त मुकाबला देखने को मिला। पहला गेम पीवी सिंधु ने 21-13 से जीता।

Tokyo Olympic: लवलीना ने बॉक्सिंग में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, मेडल हुआ पक्का

यह गेम 23 मिनट तक चला। दूसरे गेम में सिंधु और यामागुजी में जोरदार टक्कर चली। दोनों के बीच लंबी रैलियां हुईं। दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में थीं। हैं। फिर यामागुची 20-18 से आगे हो गई हैं।

इसके बाद फिर स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। इसके ठीक बाद सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए यामागुजी पर बढ़त बनाई।

Exit mobile version