बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर स्कूटी साफ कर रहे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को गोली मारी
लखनऊ। लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एक निवासी सर्वेश कुमार पीडब्ल्यूडी में क्लर्क है। मंगलवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी । वारदात के वक्त वह दरवाजे के बाहर अपनी स्कूटी साफ कर रहे थे। सुबह कॉलोनी में गोली चलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पीडब्ल्यूडी कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी के मुताबिक मूलरूप से बछरावां रायबरेली के रहने वाले सर्वेश कुमार पीडब्ल्यूडी में क्लर्क हैं।
लखनऊ: राजाजी पुरम में दो गुट आपस में भिड़ें, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत
उनकी पत्नी ममता रानी सचिवालय में अपर निजी सचिव हैं। परिवार में दोनों के अलावा 7 साल का बेटा है। आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच में वह परिवार के संग रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी स्कूटी दरवाजे के बाहर साफ कर रहे थे। इसी समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनको गोली मार दी। गोली सर्वेश के पेट और सीने के बीच में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को गोली मारने वाले हमलावर शैलेंद्र को भी गोली लग गई है। घायल हालत में वारदात को अंजाम देने के बाद वह खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा जहां से पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। एडीसीपी पूर्वी सैयद मोहम्मद कासिम आबिदी के मुताबिक, शैलेंद्र के हाथ में गोली लगी है। शैलेंद्र ने पुलिस के सामने सर्वेश को गोली मारने की बात भी कबूल कर ली है । दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
पूर्व विधायक रमेश गौतम और मसूद खां बसपा से निष्कासित, ये लगा था आरोप
पुलिस दोनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि, आशंका है कि सर्वेश को गोली मारने के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और शैलेंद्र के हाथ में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।