लखनऊ। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के बाद सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने 64 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद हवालात में उपद्रवियों पर पुलिस ने डंडा बरसाए।
इस पर सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। उन्होंने आगे कहा- यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नंबर- 1।यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल। यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि वक्त रहते ही उठाए हुए कदम, भर देते हैं गहरे-से-गहरे जख्म।
उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात
नहीं तो इंसाफ़ खो देगा अपना इक़बाल– यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1
– यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल
– यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे pic.twitter.com/BCGn93LO49— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2022
वहीं आजम खान के बेटे अब्दुला आजम खान ने भी हवालात में उपद्रवियों की पुलिस पिटाई का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “नाम, पहचान और हुलिया… बस इस खता पर एक कमजोर कोम के साथ ये जुल्म इंसानियत के नाम पर एक बदनुमा दाग है।”
प्रयागराज हिंसा के मुख्यारोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर, 11 बजे तक खाली करने का आल्टीमेटम
बता दें कि पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। पार्टी ने नूपुर को सस्पेंड कर दिया है। उधर, नूपुर के बयान के बाद गुस्सा कम नहीं हुआ और शुक्रवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए और हिंसा भड़क गई। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और गोलीबारी का सहारा लेना पड़ा।