उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शस्त्र और कारतूस बरामद किये है। इस मामले में दो दस दस हजार रूपये के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार रात सूचना पर पुलिस दल ने बछरांवा इलाके के खैरहनी के पास के जबराहर जंगल से अवैध शस्त्र बनाते हुए 10-10 हज़ार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, फिर जो हुआ वो हैरतअंगेज था….
उनके पास से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किये गये है। एक आरोपी दीपक लोहार मौके से भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार पासी और अशोक कुमार लोध के के विरुद्ध नौ आपराधिक मामले जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी, शस्त्र अधिनियम, गिरोहबंद आदि दर्ज है। आरोपियों के पास से 13 देसी तमंचे , सात कारतूस, छह अर्धनिर्मित 12 बोर नाल, धौकनी, छोटा सिलेंडर आदि बरामद हुई है।
पीएम स्वनिधि योजना महिला सशक्तिकरण की अहम कड़ी : आशुतोष टंडन
पुलिस उनके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस सफलता पर बछरांवा थाना पुलिस को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार ने 10-10 हज़ार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।