Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- युवाओं को रोजगार का सम्मान कब देगी सरकार

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला अनवरत जारी है और गुरुवार को उन्होंने बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आज सामूहिक रूप से बेरोजगारी दिवस मना रही हैं और श्री गांधी ने भी इस मौके पर श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोजगार का सम्मान कब देगी?

देश में कोरोना के सर्वाधिक 97,894 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 51 लाख के पार

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री गांधी ने श्री मोदी को उनके जन्मदिन की ट्वीट कर बधाई दी थी।

वायनाड से सांसद श्री गांधी ने ट्वीट में कहा,”यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?”

पीएम मोदी का आज जन्मदिन, राहुल गांधी सहित कई राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

श्री गांधी ने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की रिपोर्ट भी अपलोड की है, जिसमें देश में एक करोड़ से अधिक लोगाें के बेरोजगार होने जबकि सरकारी नौकरियों में सिर्फ कुछ लाख रिक्तियां होने का दावा किया गया है।

Exit mobile version