नई दिल्ली। आज किसानों के आंदोलन का चौदहवां दिन है और आज केंद्र के साथ किसान नेताओं के छठे राउंड की वार्ता होने वाली थी जिसे टाल दिया गया है। सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने बताया था कि विपक्षी दलों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा। उन्होंने कहा,’प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, शरद पवार और अन्य शामिल होंगे। COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण केवल 5 लोगों को मिलने की अनुमति दी गई है।’
जानिए भारत से क्यों जीवन भर नाराज रहे पूर्व अमेरिकी ब्रिगेडियर चक इगर
केंद्र के साथ किसान नेताओं के वार्ता का दौर जारी है। इस क्रम में बुधवार को विपक्षी नेताओं का एक दल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। इसके लिए शरद पवार, सीताराम येचुरी, राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। इन्होंने किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति ली थी। दूसरी ओर सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं को कृषि कानूनों पर भारत सरकार का प्रस्ताव मिला जिसपर किसान नेताओं ने बैठक की है।
राजस्थान पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत से कृषि कानूनों पर जनता की लगी मुहर : जावड़ेकर
राष्ट्रपति कोविंद से मिलने से पहले सभी विपक्षी दल के नेताओं ने कृषि कानूनों पर एकसमान रुख तैयार किया है। इस मुलाकात के लिए विपक्षी दलों में एनसीपी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं। इस सभी दलों ने किसानों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया था।