नई सिल्ली। बदन पर लाल कमीज, बाजू में बिल्ला और कुली बनकर सिर पर बोझा उठाये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आनंद विहार स्टेशन पर देखा लोग आश्चर्यचकित हो गए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की। उनका हाल जाना। काम करने के दौरान उन्हें आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा। उसके समाधान पर उनकी राय ली।
VIDEO | Congress leader Rahul Gandhi meets railway porters at Anand Vihar Railway Station in Delhi, wears porter dress and badge. pic.twitter.com/wYqOGOmB2v
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2023
कुलियों ने पिछले महीने कांग्रेस नेता से मिलने की इच्छा जताई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि राहुल ने उनसे मिलने का प्लान बनाया। कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन पर सामान उठाते भी नजर आए। लाल रंग की कुली की वर्दी में राहुल (Rahul Gandhi) रेलवे स्टेशन पर दिखे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अच्छे आदमी हैं, गरीबों से मिलते है!
रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने कहा कि राहुल गांधी एक ‘अच्छे आदमी’ हैं। वीडियो में सुना जा सकता है, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गरीबों से मिलते हैं।
कुलियों से पहले भी मिले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
कांग्रेस नेता ने पहले भी कुलियों से मुलाकात की है। पिछले साल वह उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में जा रहे थे, जब उन्होंने कुलि एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की थी। आए दिन वह आम लोगों से मिलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक सब्जी विक्रेता और उनकी पत्नी को अपने घर बुलाया था। उनके साथ लंच किया था और बातचीत की थी।