नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर मंगलवार पांच सितंबर को यूरोपीय देश बेल्जियम के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करीब एक हफ्ते यूरोपीय देशों की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अपने यूरोप यात्रा के क्रम में राहुल बेल्जियम (Belgium) के अलावा नीदरलैंड (Netherlands) , फ्रांस (France) और नार्वे (Norway) भी जाएंगे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ये है पूरा कार्यक्रम
केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बेल्जियम (Belgium) की राजधानी ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ (EU ) के वकीलों के साथ मुलाकार करेंगे। ब्रुसेल्स (Brussels) बेल्जियम (Belgium) के साथ यूरोपीय संघ (EU ) की भी राजधानी है। इसके बाद वे नीदरलैंड के शहर हेग जाएंगे, जहां अंतरराष्ट्रीय न्यायालय स्थित है।
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां भी वकीलों के साथ मीटिंग करेंगे। आठ सितंबर को कांग्रेस सांसद फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे। अगले दिन यानी 9 सितंबर को पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ (French Labor Unions) की बैठक में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। इसके बाद राहुल गांधी नार्वे के लिए प्रस्थान करेंगे। 10 सितंबर को यहां प्रवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
G20 सम्मेलन खत्म होने के बाद लौटेंगे भारत
अचानक हो रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस विदेश यात्रा को लेकर काफी चर्चा है। कांग्रेस नेता ये यात्रा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब देश की राजधानी दिल्ली में G20 का भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है। जिसमें दुनियाभर के ताकतवर देशों के प्रमुख या उनकी सरकार के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज, ये जोड़ी आ रही सबको हंसाने
तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 11 सितंबर को यूरोप से भारत की वापसी की फ्लाइट पकड़ेंगे, तब तक G20 Summit खत्म हो चुका होगा। G20 Summit का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है।
राहुल गांधी की विदेश यात्रा बनती है मीडिया की सुर्खियां
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेश यात्रा मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। पिछले दिनों वे ब्रिटेन और फिर यूएस (US) के दौरे पर थे। ब्रिटेन में उनके द्वारा दिए गए बयानों ने भारत में सियासी भूचाल ला दिया था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विदेशी जमीन पर भारत की छवि को धूमिल करने का आरोप उन पर लगाया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी विदेश यात्रा के दौरान मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमलावर रहते हैं। ऐसे में इस बार भी लोगों की नजर उनके भाषणों और बयानों पर रहेगी।