देवरिया| देवरिया जिला अस्पताल में छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मरीजों से रिश्वतखोरी का खुलासा सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से हुआ है। इस वीडियो में छह साल का एक मासूम स्ट्रेचर को धक्का देकर मरीज को ले जाते हुए नज़र आ रहा है। स्ट्रेचर पर मासूम के नाना लेटे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को SOG के बाद ACB का नोटिस
देवरिया के बरहज क्षेत्र के गौरा गांव निवासी छेदी यादव पिछले दिनों मारपीट की एक घटना में घायल हो गए थे। उन्हें देवरिया जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। छेदी यादव की बेटी बिन्दू ने बताया कि तीन-चार दिन से वह अपने पिता के साथ जिला अस्पताल में हैं। यहां उन्हें ड्रेसिंग के लिए बीच-बीच में ड्रेसिंग रूम में ले जाना होता है। बिंदू देवी ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी हर बार स्ट्रेचर के लिए 30 रुपए की मांग करते हैं। परिवार की स्थिति बार-बार इतने रुपए देने की नहीं थी सो उन्होंने मना कर दिया। इस पर अस्पताल कर्मियों ने छेदी यादव को ड्रेसिंग के लिए ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि 30 रुपए नहीं देने हैं तो मरीज को खुद ही ड्रेसिंग रूम ले जाना होगा। तब बिंदू देवी अपने छह साल के बच्चे शिवम यादव की मदद से पिता को ड्रेसिंग रूम तक ले गईं। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
राहुल गांधी बोले- चीन के साथ विवाद में अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं मोदी
अस्पताल प्रशासन ने पल्ला झाड़ा
छह साल के मासूम का स्ट्रेचर चलाते वीडियो वायरल होने से जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया है। इस घटना के बाद अफसरों का रुख पल्ला झाड़ने वाला है। पूछे जाने पर सीएमएस डा.छोटेलाल ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। पता कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।