Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी ने VIDEO शेयर कर मोदी सरकार पर कसा तंज, बोले- GST मतलब आर्थिक सर्वनाश

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर कहा है कि GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है। मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST) है।

अध्ययन सुमन ने सुशांत को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, तो इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे

बता दें कि इससे पहले भी दो बार राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि जीएसटी गरीबों और छोटे दुकानदारों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है।

​राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)से बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिति…GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आ​इडिया था। एक टैक्स, कम से कम टैक्स, साधारण और सरल टैक्स। लेकिन इस टैक्स की शुरुआत एनडीए के कार्यकाल में हुई जो यूपीए से बिल्कुल अलग है। इस टैक्स को समझना ही बहुत मुश्किल है। जो छोटे और मध्यम कारोबारी है वह इस टैक्स को भर ही नहीं सकते हैं।

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने डॉग के साथ ऐसे किया वर्कआउट

उन्होंने कहा कि टैक्स को अगर आसान बनाना था तो चार अलग-अलग रेट क्यों है? सरकार की मंशा है जिसकी पहुंच हो वह जीएसटी को आसानी से बदल सके और जिसकी पहुंच न हो वह जीएसटी के बारे में कुछ कर ही न पाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी इस समय देश के सबसे बड़े 15 से 20 उद्योगपतियों की पहुंच तक ही है।

Exit mobile version