कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि कहां तो लोगों को इस विकट परिस्थिति में सरकार से मदद की उम्मीद थी लेकिन उल्टा सरकार ने जनता पर टैक्स का बोझ लाद दिया।
टैक्स वसूली में PhD. pic.twitter.com/RfRxmF8o7J
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2021
राहुल गांधी ने रविवार को सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर रखी है।’ अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसके मुताबिक भारत सरकार को आयकर से 4.69 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि निजी कंपनियों ने 4.57 लाख करोड़ का कॉरपोरेट टैक्स जमा किया।
भूकंप के झटके से हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 मापी गई
दूसरी ओर इन दोनों से ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट के रूप में 5.25 लाख करोड़ रुपये जनता ने चुकाए हैं। ये आंकड़े सिर्फ दिसंबर 2020 तक के हैं, जिसमें जनवरी से मार्च वाली तिमाही शामिल नहीं है।
इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि- केंद्र ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर रखी है।