Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए…,’ हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को पत्र लिखकर सहायता राशि बढ़ाने की गुजारिश की। राहुल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की जरूरत है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे पत्र में कहा, “हाथरस में हुई भगदड़ की दुर्घटना में 120 से ज्यादा लोगों की मौत के समाचार से स्तब्ध हूं। हृदय में पीड़ा के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं और यह जानता हूं कि आप भी यही पीड़ा महसूस कर रहे होंगे।”

उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे कहा कि अलीगढ़ और हाथरस के कई पीड़ित परिवारों से मैंने मुलाकात की और उनका दर्द साझा करने की कोशिश की। हादसा इतना दुखद है कि परिजनों से मिलते समय मेरे पास सांत्वना के शब्द भी कम पड़ गए। अनेक परिवारों ने इस दुर्घटना में अपना जो कुछ भी खोया है, उसकी पूर्ति तो किसी भी तरह मुमकिन नहीं है लेकिन प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करके हम उनका दुख कम करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं।

‘मुआवजा राशि बढ़ाई जाए’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पत्र में आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो मुआवजा घोषित किया गया है, वह बहुत अपर्याप्त है। मेरी गुजारिश है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और उसे जल्द से जल्द दिया जाए। साथ ही साथ घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “पाड़ित परिवारों ने मुझसे यह भी साझा किया कि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मदार वहां के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है। इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच न सिर्फ आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने की तरफ एक सही कदम होगा, बल्कि इससे इन पीड़ित परिवारों के मन में न्याय-व्यवस्था के प्रति विश्वास भी फिर से स्थापित होगा। इंसाफ के नजरिए से यह भी जरूरी है कि दोषी व्यक्तियों को कठोर सजा दी जाए”

अपना दल (एस) के नेता को गोलियों से भूनकर हत्या, गांव में कई थानों की फोर्स तैनात

उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी की जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवारों का साथ दें। इस मामले में आपके हर संभव सहयोग के लिए कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और मैं स्यवं उपलब्ध हूं। उम्मीद है इस पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए, आप सहायता के संदर्भ में किए जाने वाले कार्यों को विशेष प्राथमिकता प्रदान करेंगे।

Exit mobile version