नई दिल्ली। रायबरेली लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए इमोशनल नोट लिखा है। बताते चलें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड और रायबरेली दोनों ही संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव जीता है, लेकिन संवैधानिक नियमों के कारण वह अपनी वायनाड सीट छोड़ चुके हैं और उन्होंने रायबरेली से सांसद रहना चुना है।
2019 के लोकसभा चुनाव में वह केरल के वायनाड से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। राहुल गांधी ने अपने इमोशनल नोट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और वायनाड के लोगों के लिए लिखा है कि ‘आप मेरा घर और मेरा परिवार हैं।
नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लिखा कि ‘वायनाड में प्रिय बहनों और भाइयों, मुझे नहीं पता कि आपने मेरे लिए जो किया है उसके लिए आपको कैसे धन्यवाद दूं। उस प्यार और सुरक्षा के लिए जो आपने मुझे तब दिया जब मुझे इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। आप मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मैं आपमें से प्रत्येक के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ‘